...

6 views

यादें।।.....
दो पल ठहर जाए तो,
अपना कर लेती है।
ना ठहरे तो,
तो पागल कर देती है।
वेवजह हसने की,
वजह बन जाती है।
अगर आए बुरे लम्हो की,
तो समंदर लहरा देती है।
ये बनके एक फितूर सा,
ज़हन मे पहरा देती है।
अगर दर्द मिले किसी अपने से तो,
घाव गहरा देती है

@sumit123
© sumit123
#yaad #LOVEPOEM