...

11 views

मेरी आँखों में।
सदा महकते हैं गुलाब मेरी आँखों में।
रखता हूं उनके ख़्वाब मेरी आँखों में।

तारों में खूबसूरत सा चाँद नज़र आया।
फिर उतर आया शराब मेरी आँखों में।

सुनो हम तुम से इक सवाल करते हैं!
देना तुम दिल से जवाब मेरी आँखों में।

ख़तरा है डूब जाने का तेरे एहसासों में!
बहने न लगे आंसू जनाब मेरी आँखों में।

यादों में खोया है 'महज़' न जाने कब से!
बसी है यादों की किताब मेरी आँखों में।
© महज़