...

17 views

हमारे खास दिन..
आज की रात
तुम अपनी गोद मे सुला लेना
अपना सोना समझके...
तेरी बाहें बनेगी,
मेरे अरमानों का हिंडोला..
तेरे आंचल मे मै
हर दर्द को रहूँ भूला...।
सात ऋषियों और
नौ नवग्रहों से
तुम दुआ यही करना
जन्मों तक
तुम्हें अपने राज के नाम का सिंदूर
अपने माथे पे सजाने को मिले...
देखता हूँ मै जब तुम्हारे चेहरे को
तो फल पाता हूँ चारो धाम के
होठो के मधुर मिलन से
सुख पाता हूँ गंगाजल सा
सौ बार शीश झुकाया हूँ उस
...