...

6 views

प्यासी थी मैं



प्यासी थी मैं
लेकिन कोई किनारा ना मिला

सपना था कुछ कर दिखाने का
लेकिन कोई सहारा ना मिला

चलना था मंजिल की ओर
लेकिन कोई रास्ता ना मिला

आसमान में उड़ना था मुझे
लेकिन कोई परिंदा ना मिला

जिंदगी खुल कर जीना चाहती थी मैं
लेकिन जिंदगी जीने का कोई सुकून ना मिला
© All Rights Reserved