मुझे नहीं पता by Rajeev
मुझे नहीं पता आज सा तुम्हें कल भी
मुझसे मोहब्बत रहेगी या नहीं
तुम्हारे रेशमी जुल्फों को संवारने की
मुझे कल इजाजत रहेगी या नहीं
मुझे नही पता ....
मुझे तो बस आज का गुमान है
मेरा तो बस आज पे ध्यान है
क्योंकि आज तो तुम मेरी हो सिर्फ मेरी
तुम्हारी आंखो में मेरा ख़्वाब है
तुम्हारी किताबों में मेरा गुलाब है
तुम्हारे खयाल में मेरा जिक्र है हरदम
तुम्हारे दिल में मेरा फिक्र है हरदम
अरे कल को छोड़ो...
तेरे लब पे मेरी हरदम बात तो है
आज तुम्हारा यारा साथ तो है
आज के हिस्से को क्यों न जी भरकर जिएं
क्यों बेकार में कल में उलझे
हां अपनी कहानी का भी अंजाम वही होगा
जैसा हर प्रेम कहानियों का होता है
सिद्दत की चाहत का नांव अक्सर...
मुझसे मोहब्बत रहेगी या नहीं
तुम्हारे रेशमी जुल्फों को संवारने की
मुझे कल इजाजत रहेगी या नहीं
मुझे नही पता ....
मुझे तो बस आज का गुमान है
मेरा तो बस आज पे ध्यान है
क्योंकि आज तो तुम मेरी हो सिर्फ मेरी
तुम्हारी आंखो में मेरा ख़्वाब है
तुम्हारी किताबों में मेरा गुलाब है
तुम्हारे खयाल में मेरा जिक्र है हरदम
तुम्हारे दिल में मेरा फिक्र है हरदम
अरे कल को छोड़ो...
तेरे लब पे मेरी हरदम बात तो है
आज तुम्हारा यारा साथ तो है
आज के हिस्से को क्यों न जी भरकर जिएं
क्यों बेकार में कल में उलझे
हां अपनी कहानी का भी अंजाम वही होगा
जैसा हर प्रेम कहानियों का होता है
सिद्दत की चाहत का नांव अक्सर...