...

13 views

माँ
नाप लिया छोर ब्रह्मांड का, इससे बड़ा कुछ बतलाओ तुम,
जीत लिया मारियाना ट्रेंच, इससे गहरा कुछ दिखलाओ तुम।
छोर ब्रह्मांड का माप कर, इतना ना इतराओ तुम,
माँ के दिल को तौल सके ऐसा कुछ दिखलाओ तुम।

देता हूं मैं समय अनंत तक,
माँ के ममता के समान कुछ ढूंढ सको तो बतलाओ तुम।
© रवि रॉय