...

2 views

मेरा बचपन
मेरा बचपन


आओ हम अपने, बचपन की ओर लौटते हैं।
आओ फिर से उन, पलों को याद करते हैं।।

सबसे प्यारा , हमारा बचपन ही था।
जो हमें आज भी, याद आता है।
वक्त तो गुजर गया , लेकिन वह दौर ,
हमे आज भी याद आता है ।।

तो सोचते काश एक बार फिर बचपन आजाए .............


गांव की गलियों में , दोस्तों के साथ,
भागना दौड़ना , कितना अच्छा लगता था ।
कितनी सुकून और निस्वार्थ जिंदगी थी।
चेहरे पर दंतुरित , मुस्कान हमेशा बनी रहती थी।।
वह पल हमे, आज भी याद आते है ,

तो सोचते काश एक बार .............................


पापा...