...

7 views

आज होली है
आज होली है यह समां रंगों से रंग जाएगा
सनम हमारा प्यार जिंदगी में उमंग लाएगा।

मोहब्बत के रंग तो बड़े पक्के होते वादों के
दिलबर के साथ मस्ती की तरंगें लहराएगा।

आ आज कसकर बाहों में भर लूं तुझको मैं
बेसब्र दिल मेरा तेरे हाथों में महंदी रचाएगा।

तेरी जुल्फों की खूशबु रंगो में मिला दूं ज़रा
हवाओं का झोंका हर तरफ तुझे महकाएगा।

इश्क का गुलाल तेरी बिंदिया में खिल उठा
ये तेरा आशिक अब जल्द डोली सजाएगा।

तु ही मन्नत, तु ही जन्नत मेरी इस दुनिया में
तेरे नाम की ग़ज़लें दिलों तक पहुंचाएगा।