...

3 views

चलो हम तुम मिलकर आज, ठिठौली करते हैं
चलो हम तुम मिलकर
आज, ठिठौली करते हैं
हंसते गाते और मुस्कुराते
पहेली बनाते हैं
चलो हम,,,,,

जीवन की निस धारा को
उपवन सा सजाते हैं
खेलने कुदते भागते दोड़ते
समय को सजाते हैं
चलो हम,,,,,

सिंचने के लिए मिट्टी को
जल कि व्यवस्था करते हैं
छोटे-छोटे नन्हे मुन्ने को
जीवन कि सीख देते हैं
चलो हम,,,,,

बुरी नजरों से बचने के लिए
काले टीके लगाते हैं
उड़ान भरे उंचा
नई ऊर्जां भरते हैं
चलो हम,,,,,

सीखने की किताबें है बहुत
फिर भी अनुभव बताते हैं
छोटे बड़ों की सत्कार करें
वह तमीज(अक्ल) सिखाते हैं
चलो हम,,,,,
...