...

327 views

आगे बढ़ते रहें...
समय कम था काम बहुत था,
जिंदगी ने बहुत गिराया,
लेकिन हिम्मत ने वापस उठाया ।
मेहनत कभी जाया नहीं गई,
उम्मीद कभी टूटी नहीं,
काम सफल होते रहे।
कामयाबी की सीढ़ी चढ़ रहे थे
लेकिन किसी ने गिराना चाहा,
हिम्मत इतनी थी ना...