...

9 views

बस यूं ना कहना हमसे .....
@pooja jhanwar #WritcoPoemPrompt9

बात तो बस इतनी सी है , कहोगे तुम वो करेंगे हम ,
चाहोगे तुम वो देंगे हम , पाओगे तुम जो कभी ना पा पाए हम।
वो कहते है ना हमारी शिद्दत जिसके लिए सच्ची हो उसके लिए हम एक हद तक हर कोशिश करते है , फिर चाहे वो जरा सा हमें तकलीफ दे तो भी ,
पर आज कल लोगो के पास दिल कहा होता है सब दिमाग के सहारे जीते है और रिश्ते निभाते है ।

# हुआ वहीं जो तुमने चाहा , हम तो बस तेरी हा में हा मिलते रहे , तेरी हर आरज़ू अपने ख़यालो में बसाए , बस उसे ही अपने ख्याल बनाते रहे ,
किया कुछ नहीं तुमने मेरे लिए , या फिर तुम क्या कर सकती हो मेरे लिए , फिक्र है हमारी जरा सी भी तो बस यूं ना कहना हमसे । #

--------

# माना बराबरी नहीं कर पाए तुम्हारी , पर फिर भी बराबर आने की आस लगाते रहे , तेरे लिए तेरे लायक बन तुझे खुश कर पाए , बस यही कोशिश आजमाते रहे ,
तुमसे कुछ नहीं होगा , या तुम रहने दो अपने हाल में ही जियोयो और मुझे अपने हाल में जीने दो , फिक्र है हमारी जरा सी भी तो बस यूं ना कहना हमसे ।#

--------

कभी कभी हम जिन्हें चाहते है उनसे बातें करने के तरीके ढूंढ़ते , ढूंढ़ते है बस वो हमारे पास रहे बाकी पूरी दुनिया कहीं भी हो इतना फर्क नहीं पड़ता हमें , पर जब भी इंसान हमसे दूर जाने के बहाने ढूंढे तो पूरी दुनिया के साथ वो ब दूर जाता नजर आता है ।

# वक्त बेवक्त बस तुझसे बात करने के बहाने ढूंढा करते हम , तुम्हारे हर जवाब का घंटो इंतजार किया करते हम , पता है मुझे की तुम बिज़ी हो अपनी ज़िन्दगी में , पर फिर भी रात भर तुम्हारा ऐतबार करते है हम ।
अब यू इग्नोर...