...

12 views

वो सब कुछ है मेरा
वो तुम जब उसको छूते हो तो
तुम्हारी उंगलियां नही जल जाती क्या
वो तुम जब उसकी बाहों से निकलते हो तो
तुम्हारी धड़कने तेज नही होती क्या
वो एक ऐसी ख़्वाब है
जिसे देखने वाला एक हकीकत समझता है
वो सितारों सी आंखें है
वो चांद सी मुस्कुराहट है
वो फलक सा हुस्न है उसका
वो बादलों सी जुल्फें है
वो जलजला भी है जम जम भी है
वो आग भी है वो हमदम भी है
वो खुश-आवाज बोल है उसकी (melody voice)
वो मखमली सी होंठ है
वो प्यारी सी रेत सा बदन है उसका
वो शराब करती उसकी अदाएं है (Mirage hallucinating)
वो प्यारी सी रूह है उसकी
अगर कोई छेड़ दे तो बलाएं है!
वो हूर है वो नूर है वो फितूर है मेरा
वो गुरुर है मेरा।
© Amrit yadav