...

8 views

एहसान
उन्होंने एक एहसान किया था
अपना दिल हमारे नाम किया था
पर हम जज्बाती ज्यादा निकले
उन्हें छुपाना था
हमने प्यार सरेआम किया था।
कहे जो एहसास दिल वाले
उन्हें बेवकूफी लगी
नाम हमारा बेनाम किया था।
सह न पाया तो कभी रो पडा
कहकर दिखावा बदनाम किया था।
सब सुन लिया नाम पे प्यार के
एक दिन थका दिल
यूँ ही थोड़ा हमने खुदको गुमनाम किया था।

सौम्यसृष्टि
© Somyashrusti