...

48 views

My Best Friend !
कुछ रिश्ते ज़िंदगी में ऐसे खास बन गए , जैसे तुम
जिनको न कभी भुला सकूंगा ना कभी दिल से उतार सकूंगा
मुझे चाहे कीतने नए दोस्त क्यूं न मिल जाए
लेकिन वो तुम्हारे साथ "bestie " का टैग permanant चाहिए ।

सालों होगये लेकिन आज भी अपनी दोस्ती कायम है
इसिलए तो मेरे सारे दोस्त मुझसे पहले तुम्हारा हालचाल पुछते है
वह कुछ पहले के पल जिसे अगर आज भी याद करते है
तो आँखो में जैसी नमी छा जाती है ।

खुशियों में भलेही तु मेरे साथ नही
पर गम में जरूर तु मेरी caretaker है ।
याद है कुछ , वो baatchit ही नही
जिसकि शुरुवात ना हुई हो "हां तो आज...