...

1 views

याद आता है
प्रेम के गुलाबी बिखरे रंग
रंगों में तुम्हारा चेहरा
चेहरे का वो सलोना पन
याद आता है।

प्रेम के अनगिनत भाव
भावों की रीति और प्रीत
रीति और प्रीति में तुम्हारा चेहरा
याद आता है।

प्रेम की कुछ दुश्वारियां
कुछ अंजाने किस्से
उन किस्सों में तुम्हारी अनुभूती
याद आता है।

प्रेम का खूबसूरत...