...

8 views

काँच के प्याले में डूबते घरौंदे
मुस्तकबिल दुनिया के भरे पड़े हैं मधुशालों में,
कई घरौंदे डूब गए छोटे से काँच के प्यालों में।

दिलेर समझ ख़ुद को मौत में जिस्म डुबोते हैं,
जानें क्या मिलता है लेकिन सब कुछ खोते हैं।

शेख़ी नहीं बनती है ये ज़हर का पानी पीने से,
शान-ओ-शौकत तो मिलती है ख़ून पसीने से।

पी...