...

10 views

दोस्ती
ना तो कोई शर्त पर आधारित है,
ना तो कोई रिश्ते की डोर से बंधी हुई है,
पर फिर भी दो व्यक्तियों के बीच में एक सुंदर सा तालमेल सजाती है;
युगो से बेमिसाल चलती आ रही यह दोस्ती कहलाती है।

ना तो कोई धर्म को हानि पहुंचाती है,
ना तो किसी प्रकार का कोई भेदभाव करती है,
पर फिर भी भिन्न-भिन्न प्रकार के लोगों को एक डोर से बांधकर रखती है;
विश्वास की नीव पर आधारित यह दोस्ती कहलाती है।

ना तो कोई प्रकार का दबाव महेसूस करवाती है,
ना तो किसी से कोई अपेक्षा रखने के लिए मजबूर करती है,
पर फिर भी दिल का सारा बोझ हल्का करवा देती है;
मित्रों के बीच की यह गहराई दोस्ती कहलाती है।

ना तो कोई प्रकार की जलन महेसूस करवाती है,
ना तो कभी अपना कहा मनवाती है,
पर फिर भी हर मुसीबतों में हंसते-हंसते साथ निभाती है;
बिना नाम का अमूल्य सा यह रिश्ता दोस्ती कहलाती है।

ना तो यह बराबरी देखकर निभाई जाती है,
ना तो कोई लिंग को देखकर की जाती है,
पर फिर भी केवट के भाति जीवन के मझधार की नैया को पार करवाती है;
समर्पण की भावना पर आधारित यह दोस्ती कहलाती है।

ना तो परमात्मा इसका निर्माण करते हैं,
ना तो संपत्ति से इसको हासिल किया जाता है,
पर फिर भी एक ऐसा अनमोल रिश्ता जिसका भगवान भी सम्मान करते हैं;
खून से नहीं व्यवहार से बनने वाला यह साथ दोस्ती कहलाती है।

© Heena Punjabi