...

14 views

किताब 📒📒

कुछ होती है हलकी
कुछ होती है भारी

लेकिन इनमे होती है
दुनिया की हर जानकारी

अक्सर कुछ नया करने का
इनसे ही बनता ख्वाब है
जिंदगी मे सबसे अच्छा दोस्त
कोई और नहीं किताब 📒है

ज्ञान 📒 की ये खान है
होती बहुत महान है
जीवन ये इंसान का बदले
तभी तो इसकी शान है


क्या बीता? क्या होता है?
सबका इसमे हिसाब है
जिंदगी में सबसे अच्छा दोस्त
कोई और नहीं किताब 📒 है


कबीर के दोहे है इसमें
संतो की इसमें वाणी है
पढ़📒 कर लाभ ही होता है
होती ना कोई भी हानि है


कोई ऐसा प्रश्न नहीं
जिसका ना इसमे जवाब है
जिंदगी में सबसे अच्छा दोस्त
कोई और नहीं किताब 📒 है


मंजिल पर जो पहुंचती है
वही तो ये राह है

हर जिज्ञासु के मन मे
इसको पाने की चाह है
ये तो वो सागर है जिसमे
भरा ज्ञानमय आब है


जिंदगी में सबसे अच्छा दोस्त
और कोई नहीं किताब है 📒📒📒
- Shweta 💖💖💖💖