...

2 views

आजादी की रात
कितनी सुहानी रात थी वो
जब शहीदों ने अंग्रेजों से आजादी दिलाई थी!
पलकों ने भी निंदिया छोड़ी
जब घी के दियों की दिवाली मनाई थी!
कोना कोना जगमगा उठा था
जब देश के बेटों ने विजय पाई थी!
माँ, बहन, बेटी और पत्नी की
अँखियों ने खुशियों की धारा बहाई...