...

21 views

क्या होता है गरीब होना?
क्या होता है गरीब होना..???
गरीबी का अर्थ सिर्फ, धन का कम होना नहीं है,
हाँ, गरीब होते है लोग और कभी-कभी पूरा समाज भी,
होते है अपने कर्म, अपने सोच, अपनी ऊर्जा से गरीब,
धन होने के बाद भी जो व्यक्ति शिक्षा को कम आंकते है,
अपने सम्पती का गुणगान करने वाले व्यक्ति असल में गरीब है,
गरीब होता है वो मनुष्य, जो शिक्षा को बराबर ना बाटकर,
अपने बेटे और बेटी में फर्क कर उनमें बेईमानी डालता है,
हां, असल में वो व्यक्ति बहुत गरीब है, हां मुझे दया आती है,
ऐसे लोगों पर जिसने गरीबी की परिभाषा भी बहुत गरीब बताई है,
हां, असल में वो लोग गरीब है जो किसी बुजुर्ग को देखकर अपनी जगह नहीं छोड़ पाते,
गरीब होते है वो लोग जो "कृतज्ञता" को जरूरी नहीं समझते,
हाँ असल में वो लोग गरीब होते है, जो भावनाएं नहीं रखते,
ना स्वीकार कर पाते है जीवन को कठिनाइयों के साथ,
हाँ, गरीब होना खराब है बहुत खराब,
वो आपको सिर्फ पैसे कमाने की तरफ धकेलती है, और बाकी चीज़ों को कमाना नहीं सिखाती, जो जीवन के लिए काफी नहीं है,
मैं हर्षित हुँ उन चंद लोगों से जो बहुत कृतज्ञता से जीवन में उन्नति कमा रहे है, जो जीवन के हर एक पहलू को उतना ही महत्व देते है जीतना आज के समय में पैसे भी कमाना है..!!
#vishakhatripathi #inspiration
© Vishakha Tripathi