...

33 views

जीवन सीख
आते जाते
लोग टकराते
बहुत कुछ सीखते
और सिखाते
ध्यान दो तो मन शांत
वरना मन अशांत

बेपरवाही बच्चा सिखाता
मुंह मोड़ना नादानी
ज्ञान तो सब देते
प्रेम तो बस प्रेमी
बांटे तो नफ़रत
बटोरे तो प्यार
सोचे तो अच्छाई
वरना कहा कम है बुराई
पढ़ लिखकर भी
अज्ञानी है कुछ लोग
मूर्खता से भी गए गुज़रे
लालची है लोग

हर बात पर नफा नुक़सान पालते
पर जब मां बाप काम के नहीं...