हाँ तुम सुन्दर हो।
'हाँ तुम सुन्दर हो'।
कुछ मूर्खों बातों का..
खुद पर ना होने दे असर,
यही अच्छा है कि..
ऐसी बेकार की बातों से रहे तू बेख़बर,
बिन सर पैर की बातों को..
ना तुम दिल पर लगने दो,
लोगों का तो काम है कहना..
उन्हें तुम कहने दो,
मत रखो कुछ भी ख़ुद में...
कह दो जो भी तुम्हारे अंदर हो,
कहा न कि.....
हाँ, तुम सुन्दर हो।।
सुन्दरता बस चेहरे पर हो ये ज़रूरी तो नहीं..
मन की सुंदरता का भी कुछ मोल होता है।
रख इसे तू बचा के ख़ुद में,
जीवन में इसका बहुत बड़ा रोल होता...
कुछ मूर्खों बातों का..
खुद पर ना होने दे असर,
यही अच्छा है कि..
ऐसी बेकार की बातों से रहे तू बेख़बर,
बिन सर पैर की बातों को..
ना तुम दिल पर लगने दो,
लोगों का तो काम है कहना..
उन्हें तुम कहने दो,
मत रखो कुछ भी ख़ुद में...
कह दो जो भी तुम्हारे अंदर हो,
कहा न कि.....
हाँ, तुम सुन्दर हो।।
सुन्दरता बस चेहरे पर हो ये ज़रूरी तो नहीं..
मन की सुंदरता का भी कुछ मोल होता है।
रख इसे तू बचा के ख़ुद में,
जीवन में इसका बहुत बड़ा रोल होता...