...

15 views

घर
घर 🏡 में जो बड़ा होता है,
वो सबके साथ ख़रा होता है
जो आलसी होता है
वो बिस्तर पर पड़ा होता है

तनाव लेने वालो का
बाल झाराह होता है
इसके हर काम मैं
कोई बवाल खरा होता है

जो लोग बड़े होते है
वो दूसरे के मदद के लिए
हमेशा खरे होते है
छोटे लोग आपने
स्वार्थ की गहराहियो
मे गरे होते है



बुरी आदत हो तो
आँखों 👀के नीचे
काला घेरा बन जाता है

पक्का आम 🍋 ज्यादा दिन
रखो तो सड़ जाता है
पैसा 💲ज्यादा हो तो
इंसान 🙎अकड़ जाता हो

चाहे जितना भी सयाना हो
एक दिन जरूर पकड़ में आता है
गुस्से 😠वाला इंसान
अक्शर लड़ जाता है
लड़ाई ज्यादा बढ़ गयी
तो गड़ बड़ हो जाता है



घर 🏡 मे कुछ लोग
पढ़ना 📝 नहीं चाहते है
शायद वों आपने जीवन में
आगे बढ़ना नहीं चाहते है

घर🏡, अपना 🏡 घर, घर 🏡होता है जैसे भी हो
हम यही पर प्यार 💖 पाते है
बचपन की यादो का भरमार पाते है
सुरक्षा का एहसास होता है
जब घर का कोई सदस्य पास होता है

💖💖🏡🏡🏡🏡🏡💖💖
-स्वेता