...

3 views

वो परेशान रहते है
वो सारी सारी रात सो नही पाते है
ख्यालों में ही कहीं घूम आते है
यूं परेशान रहते है किसी गैर के लिए
हर लम्हे को फिक्रो तले दफन करते है
और हर उड़ते परिंदे की उड़ान देखते हैं
क्या कभी उसका टूटा मकान देखते है
आंखों में होती है काफी नमी
फिर क्यों सिर्फ उसकी मुस्कान देखते है
भागती दौड़ती सड़को पर सुकून खोजते है
गली में खेल रहे बच्चो को क्यूं दुर करते है
आंखों को पत्थर करते है अश्क बहाने के बाद
और दिल की नमी के लिए पत्तों से ओस चुराते है ।
@spirited_riddhi
© Aradhana Riddhi Agrawal