...

1 views

चाहत है मेरी...
चाहत है कुछ कर जाने की,
चाहत है दुनिया के अटपटे नियम बदलने की,
चाहत है मुझे सब को एक करने की,
हाँ है चाहत तो क्या बुरा है,
धरा को खुशियों से भरने की,
है चाहत अंधकार और दर्द मिटाने की,
है चाहत परमपिता से मेरी चाहत पुरे होने की।
चाहत है मेरी सबके साथ की, सबके परवाह की,
है चाहत तो क्या बुरी है?..
© Life is beautiful