क्या तू बताएगी , वह कौन थी?
इश्क़ तो है तुमको भी
तुम्हारी आँखे कहती हैं
पर नकली मुस्कान ओढ़े
हर बार तुम्हारी बातें ठगती हैं
उस दिन कौन था तुममें
जिसकी जान निकल रही थी मेरे जान कहने पर
जिसकी बेचैनी बढ़ रही थी मेरी हंसी सुनने पर
जो मिलने को लेकर रूठी जा रही थी मेरे ना कहने...
तुम्हारी आँखे कहती हैं
पर नकली मुस्कान ओढ़े
हर बार तुम्हारी बातें ठगती हैं
उस दिन कौन था तुममें
जिसकी जान निकल रही थी मेरे जान कहने पर
जिसकी बेचैनी बढ़ रही थी मेरी हंसी सुनने पर
जो मिलने को लेकर रूठी जा रही थी मेरे ना कहने...