...

2 views

थाली के रंग


तरह तरह से दिखलाता भारत,
अनेकता में एकता के रंग।

आज दिखलाऊं मैं,
भारतीय थाली के रंग,
चलो मेरे संग।

हर प्रांत में थाली बदलती रंग,
कहीं बाटी तो कहीं खमण की होती जंग।

गुजरात में सूरत वाले,
तो यूपी में काशी वाले,
जानते खाने का असली रंग।

तरह तरह से दिखलाता भारत,
अनेकता में एकता के रंग।