...

11 views

कान्हा जी से प्रार्थना
ना मैें राधा ना तू कृष्ण,

लेकिन कान्हा जी की कृपा अपार चाहती हूँ,

जो प्यार ऊर्जा बन सद्दियों बेहता रहे

हम दोनो के मन में,

राधे कृष्ण आपसे ऐसा उपहार चाहती हूँ।


मेरे मीत का साथ नसीब नहीं मुझे,

फ़िर भी हम दोनों जुदा नहीं हैं,

कृष्ण प्रेम सीखा है...