...

1 views

सब एक समान
सबकी किस्मत महा सुंदर होती है।
अगर मनुष्य अपनी नियति में अपना कल्याण ढूंढ ले तो वो सितारा बन जाएगा।
और मनुष्य अगर अपनी सुंदर जिंदगी में पवित्रता ढूंढ ले तो वो उन लोगो को जरूर बताएंगे जो अपनी नियति को खराब समझते थे,
यह कहेंगे के तुम्हारी किस्मत खुदा जैसी शानदार है,
उनको भी उनकी नियति पर एक वरदान सहित पवित्रता दिखाने का प्रयास करेंगे
और यह साबित होगा की सबकी किस्मत सुंदर है।
सब एक समान है 💞।
© 𝐏𝐫𝐢𝐲𝐚𝐧𝐤𝐚 𝐒𝐡𝐚𝐫𝐦𝐚 🌺🌺🌺