...

11 views

दिल दुखा लीजिए
आइये बैठिये
और यूँ कीजिए
हम से भी एक पल
गुफ़्तगू कीजिए
मुस्कुरा लीजिए
आज़मा लीजिए
आप फिर से मेरा
दिल दुखा लीजिए
हम तो लाचार हैं
और बेकार हैं
आप के इश्क़ में
हम गिरफ्तार हैं
पर तुम्हारी नज़र में
गुनाहगार हैं
आप जो चाहें हम को
सज़ा दीजिए
© ✍︎ 𝐀𝐪𝐢𝐛