...

15 views

हमसफर कैसा होना चाहिए
अपने मुह का निवाला आपको पहले दे हमसफर ऐसा होना चाहिए,
आपके सफर को अपना सफर समझे रहबर ऐसा होना चाहिए....
जिम्मेदारी है वो मेरी जिम्मेदार हूं मैं उस का , लाया हूं कही ओर से तो कर्जदार हूं मैं उसका ,
हर पल में उस के पल पल का ख्याल रखना चाहिए,
जो कोई दर्द दे उसे तो सवाल रखना चाहिए... अंजान है वो सबसे तो हर काम का अंजाम देखना चाहिए,
ना कोई कमी हो उसे तो ये इंतजाम देखना चाहिए ....
आई है सब छोड़कर बिना कुछ पूछे,
कैसा होगा मेरा कल बिना ये सोचे,
उसकी मर्जी में अपना मिलान रखना चाहिए,
बात ऊंची रख उसका सम्मान रखना चाहिए .... बनाउंगा मैं उसे मैं अपना नाम देके ,
उसके नाम को एक ऊंची उड़ान देके,
साथी जो ऐसी सोच का इंसान होना चाहिए,
उसकी जिंदगी में एक मुकाम होना चाहिए....
गलती को सुधार के जो आपको निखार दे,
आपको ऊंचाईयों के विचार दे ,
अपनी हर चीज को देके नाम आपका निसार होना चाहिए,
उसका आपके साथ एक अच्छा व्यवहार होना चाहिए ..
और साथी जो आपको बना दे वो कमाल होना चाहिए ,
दे सके जो आपको इज्जत इस क़दर मालामाल होना चाहिए.. .... (YA)