...

8 views

फूलो जैसी मुस्कान सी हैं.....
फूलो जैसी मुस्कान सी हैं तेरी
लाखों करोड़ों मेरी प्यारी बहना हैं तू
बहुत ख़ास यादें जूरी है,
हमारे हर बिताये हुए हर लम्हें की यादें जूरी है
तारों से भी ज़्यादा चमकने वाली चाँद की रौशनी है तू.
मेरे लिए कुदरती करिश्मा है तू
आज के दिन जो मुझे मिला
वो खूबसूरत सी नज़राना है तू

मेरे चेहरे जो खिले
वो...