...

66 views

कहता हूं तुझसे भूल ना जाना, तू भूल ना जाना!
वो तेरा मुस्कराते हुए मेरे करीब आना।
वो मेरा तुझे गोद में उठाकर हवा में लहराना।
वो झूम के तेरा बाहें फैलाना।
कहता हूं तुझसे भूल ना जाना, तू भूल ना जाना।

वो तेरा शरमाते हुए आंखे झुकाना।
वो मेरा तुझे कमर से पकड़ करीब बुलाना।
वो होंठों से पहले सांसों का मिल जाना।
कहता हूं...