न जाने
न जाने किस दिशा से ये घनघोर उदासी छायी है
न जाने मेरे जीवन मैं कैसी तन्हाई लायी है
रिश्तो के धागे भी अब टूटे-टूटे से लगते है
मदिरा के प्याले भी अब फूटे-फूटे से लगते है
कोयल की कुकनी भी अब मन को नहीं भाती है
बासुरी की धुन भी अब फीकी सी रह जाती है
न जाने किस गुनाह की सजा हमने ऐसी पायी है
न जाने किस दिशा से ये घनघोर उदासी छायी है
न जाने मेरे जीवन मैं कैसी तन्हाई लायी है।
न जाने मेरे जीवन मैं कैसी तन्हाई लायी है
रिश्तो के धागे भी अब टूटे-टूटे से लगते है
मदिरा के प्याले भी अब फूटे-फूटे से लगते है
कोयल की कुकनी भी अब मन को नहीं भाती है
बासुरी की धुन भी अब फीकी सी रह जाती है
न जाने किस गुनाह की सजा हमने ऐसी पायी है
न जाने किस दिशा से ये घनघोर उदासी छायी है
न जाने मेरे जीवन मैं कैसी तन्हाई लायी है।