चांदनी रात ऐसी हो
चाॅंद, सितारे, बादलों में कुछ बात ऐसी हो।
उसे मेरी याद आए, चाॅंदनी रात ऐसी हो।
उसकी ख़ुशबू मेरी रूह में उतर जाए,
चाहता हूॅं मेरी पहली मुलाक़ात ऐसी हो।
इश्क़, सुरूर, ख़ुशी, जश्न, जुनून सब आऍं,...
उसे मेरी याद आए, चाॅंदनी रात ऐसी हो।
उसकी ख़ुशबू मेरी रूह में उतर जाए,
चाहता हूॅं मेरी पहली मुलाक़ात ऐसी हो।
इश्क़, सुरूर, ख़ुशी, जश्न, जुनून सब आऍं,...