...

2 views

हम दोनों
ChristmasEve

मिलकर जो ख्वाब सजाए है
क्या पाया है हमने
मैंने कुछ कहा नहीं
क्या सुना है तुमने

तुम्हारी याद में गुम हूं कहीं जमाने से
मुझे देखा है कहीं तुमने
दिल को बहुत आराम मिला है
जबसे हाल पूछा है तुमने

मैं महक उठा हूं खुशबू से तुम्हारी
जबसे छुआ है तुमने
इक मुददत से तुम्हें देखा नहीं
ऐसा क्या जुर्म किया है हमने

दो पल तुमसे बात करूं
दो पल तुम्हें देख लूं
अपनी हसरतों का मैं कैसे इज़हार करूं
बस दिल की यही तमन्ना है
मैं हर जनम में तुझसे प्यार करूं

दुल्हन लगती हो तुम
बिन गहने सिंगार बिना
मैं क्यों न तेरा दीदार करूं
अब तुम आती हो यह नहीं मुझसे...