...

10 views

रेलवे
श्री मान मंडल रेल प्रबंधक, 17-4-20 मंडल कार्यालय अजमेर,

श्री मान वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) के विशेषध्यानाकर्षण हेतु,
विषय - रोडसाईड स्टेशनों तथा समपार फाटकों पर पानी की समुचित व्यवस्था के क्रम में। दिन- प्रतिदिन गर्मी बढती जा रहीं हैं, इसे ध्यान में रखते हुए रोडसाईड स्टेशनों ,समपार फाटकों, तथा इन स्टेशनों पर कार्यरत इंजी, यातायात, सिग्नल, टेलीकॉम, विधुत, वाणिज्य विभाग तथा अन्य विभागों के कर्मचारियों के परिवार जो रेलवे आवासों में निवास कर रहे है, उन्हें इस विषम परिस्थिति में पानी की समस्या का सामना न करना पड़े ,इसलिये समय रहते पानी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।

की गई कार्य वाही से संघ को अवगत कराया
जाये।
एस आई जैकब मंडल
अध्यक्ष यूपी आर एम एस अजमेर