क्या तुम सब भूल गए
मुझे भी तुमसे बहुत से सवाल थे
तुमे ले कर दिल में कुछ ख्याल थे
पर तुम रुके ही नहीं।
जीवन के हालातों ने बहुत कुछ सिखाया,
पर तुम्हें भुलना हम सीख ही नहीं पाये।
सच क्या तुम सब भूल गए?
वो छोटी सी bench
पर हम कितने adjust हो जाते थे।
एक पैकेट जिसमें हम सब खाते थे,
साइकिल होके भी पैदल चलते थे।
तुमसे बातें शेयर करना नहीं चाहते थे,
पर ना जाने कब कहे जाते थे।
तुम मिलते आज भी हो,
पर ना जाने ये आंखें,
तुममे कुछ पुराना ढूंढती है।
सच कहूं तुम,
बदलें -बदलें अच्छे नहीं लगते हो।
by Indian Manjari
तुमे ले कर दिल में कुछ ख्याल थे
पर तुम रुके ही नहीं।
जीवन के हालातों ने बहुत कुछ सिखाया,
पर तुम्हें भुलना हम सीख ही नहीं पाये।
सच क्या तुम सब भूल गए?
वो छोटी सी bench
पर हम कितने adjust हो जाते थे।
एक पैकेट जिसमें हम सब खाते थे,
साइकिल होके भी पैदल चलते थे।
तुमसे बातें शेयर करना नहीं चाहते थे,
पर ना जाने कब कहे जाते थे।
तुम मिलते आज भी हो,
पर ना जाने ये आंखें,
तुममे कुछ पुराना ढूंढती है।
सच कहूं तुम,
बदलें -बदलें अच्छे नहीं लगते हो।
by Indian Manjari