रेत सी जिंदगी!
रेत सी जिंदगी
फिसलती जा रही,
रेत जैसे ख्वाब
मानो खिसकते जा रहे हो,
रेत सा वक्त
गुजरता जा रहा ,
कुछ रेत ही हो गई जिंदगी
बस अपने संग बहाए जा रही,
जैसे रेत को पकड़ कर रखना मुश्किल हैं
वैसे ही सपनो को पूरा...
फिसलती जा रही,
रेत जैसे ख्वाब
मानो खिसकते जा रहे हो,
रेत सा वक्त
गुजरता जा रहा ,
कुछ रेत ही हो गई जिंदगी
बस अपने संग बहाए जा रही,
जैसे रेत को पकड़ कर रखना मुश्किल हैं
वैसे ही सपनो को पूरा...