...

30 views

रेत सी जिंदगी!
रेत सी जिंदगी
फिसलती जा रही,

रेत जैसे ख्वाब
मानो खिसकते जा रहे हो,

रेत सा वक्त
गुजरता जा रहा ,

कुछ रेत ही हो गई जिंदगी
बस अपने संग बहाए जा रही,

जैसे रेत को पकड़ कर रखना मुश्किल हैं
वैसे ही सपनो को पूरा...