...

16 views

#बेटी_बोझ_नहीं_बल्कि_स्वाभिमान_है।।
"ऐ खुदा!अगर तूने बेटियों को बनाया है,
तो उनकी रक्षा करने की जिम्मेदारी भी उठा,
दरिंदों ने इतनी दरिंदगीं मचा रखी है,
कि बेटी के जन्म से,डरती है हर एक माँ!!"

लोग अक्सर,
इस तरह की कहावतें सुनाते हैं......
"कि उनके घर बेटी पैदा होती है,
जिनके कर्म अच्छे होते हैं।"

"फिर वो ही लोग,
उस नन्हीं सी जान के लिए,
क्यों नरभक्षी बन जाते हैं?????"

"वैसे तो नवरात्रों में,
देवी रूप में बेटी की पूजा होती है,
लेकिन कुछ जंगली भेड़ियों की नज़र ,
उस देवी पर भी होती है!!'

"गलत हुआ जिसकी बेटी के साथ,
बस दुःख तो वो परिवार ही जाने,
वरना लोग तो सामने से सहानुभूति देते हैं,
और पीछे से उस लड़की में ही कमी निकालें!!'

"कहते हैं ऐसा होने का कारण,
पहनावा इसका गलत था,
अब मुझे बताओ दुनियावालों ,
कि उस आठ महीने की बच्ची का,
क्या दोष था????????"
© #Sapnarajput
#ऐ_खुदा_बेटियों_की_रक्षा_करने_की_ज़िम्मेदारी_उठा।
#बेटी_बोझ_नहीं_बल्कि_स्वाभिमान_है।।
#Sapnarajput #सपनाराजपूत #Yusuthakur #संयोग
#Sanyog