...

12 views

khwaab
खुशियों की रात आ रही होंगी
जुगनूओ से मिलन हो रहा होगा
बरसात में पानी झर रहा होगा
पतझड़ में पत्ते गिर रहे होंगे
रात किसी के इंतजार में होंगी
ख्वाबों में कोई पल रहा होगा
चांद से नजरें मिल रही होंगी
सितारों में बहस छिड़ रही होंगी
लंबी अपनी कोई बात होंगी
मुलाकात सबमें एक राज होंगी
मोहब्बत एक अहसास है ,
मिलने पर ज़िक्र कर रही होंगी
खूबसूरत एक अंदाज होगा
सपने में रात चमक रही होंगी
वादें कुछ अपने लिए होंगे, तो
कुछ उसके लिए बना रही होंगी

Related Stories