...

10 views

खातों 💌 के दौर में रिश्ते ताउम्र ठहरते थे ❤️❤️❤️
खतों के दौर में,
हम Limited शब्दों में, Unlimited बातें कर लेते थे।

अपने जज्बातों को शब्दों में पिरोके,
लिफाफे में भरकर, डांकिये को खत दे दिया करते थे।

करते थे हम बेशब्री से इंतज़ार उनके जवाब का,
डांकिये की बस एक आहट सुनके,
हम घर से बाहर जाकर खुद उनसे पूछ लिया करते थे।

इसे की कहते है अब, Long Distance Relationship,
बस फर्क इतना है की पहले रिश्ते ताउम्र ठहरते थे।

अब तो video call का जमाना है,
Unlimited शब्द भी है,
Unlimited वक्त भी है,
Unlimited बातें भी होती है,
फिर भी कमबक्त रिश्ते ताउम्र क्यू नही ठहरते है।


© Yaadein_Yaad_Aati_Hain
#rishtey #Love&love #yaadein_yaad_aati_hain #writer