...

18 views

~●'माँ '- मात्र एक शब्द नही,मेरे जीवन का सार है●~
~●'माँ '- मात्र एक शब्द नही , मेरे जीवन का
सार है●~

जिस नाम से भी छोटा ये संसार है ,
वो मात्र एक शब्द नही ,मेरे जीवन का सार है ।।

माँ ओ माँ!!!तू वो शक्ती है,जो हर प्राणी मात्र की अभिव्यक्ति है।
जहाँ तुमसे ही सीखे मैने जीवन के हर रंग है ,
तो उन्ही रंगो मे खुस्बुओं की एहसास की तरह तू ही तो मेरे संग है ।
जहाँ सुनने को मेरी एक किलकारि, तूने उठाई खुद से भी बड़ी जिम्मेदारी थी।
वो मात्र एक शब्द नही,मेरे जीने का सार है।
वो मेरी माँ ही नही,मेरी शक्ती का भी आधार ।
उस किलकारि को जो बनाया तूने जो आज एक आवाज है ।
हाँ इसिलिए तो माँ , तू मेरे लिये बहुत खास है।।

एक दूसरे से जुड़े हमेशा, एक मोती सी हम माला है ।
मेरे हर रास्ते मे फूल बीछाकर तूने...