...

68 views

yaad toh aai hogi
कुछ रात जो तुम जगे थे
उसमें मेरी याद तो आई होगी।

एक नींद जो तुम्हारी आखों में बधी होगी,
तो मेरी परछाईं तो बनाई होगी।

करवटें बदलते वक्त एक नाम जुबां
पर तो आया होगा।।

जब हांथ थामें होगे किसी और का
तो हांथ तुम्हारा कपकपाया होगा।।

नया हमसफर और नईं राहें मुबारक हो,
पर हर मोड़ पर मेरा ख्याल तो आया होगा।।

यूं अलविदा कहना आसान नहीं
मुझे छोड़कर तू पछताया तो होगा।।