...

17 views

नया दौर
गाँवों के देश में
पीछे छूटते जा रहे हैं गाँव
अब झूले पेड़ों पर नहीं
छतों पर लगते हैं
अब मेले गाँवों में नहीं
शहरों में सजते हैं
कईयों को पता भी नहीं अब
कुऐं और तालाब क्या होते हैं?
क्या होती है,बैलगाड़ी
अब तो कबड्डी भी
गाँवों में ना रही
छोटे छोटे खेल भी ना रहे।
खेल अब शहरों में चले गये
कुछ टी वी पर
खेती भी होने लगी
शहरों में ऊँचीं छतों पर
गरीबों को मयस्सर न रही सब्जियां
दूर से...