...

24 views

"अच्छा लगता है"💖
"अच्छा लगता है"

वो रूठे तो उसे मानना अच्छा लगता है,
उसकी यादों में दिन का बीत जाना अच्छा लगता है,
उसके हर्फ में खुद को ढूंढना अच्छा लगता है,
जब वो मेरी फालतू सी बातें एक घंटे तक बिना उफ्फ!
किए सुनता है कि मैं गुस्सा ना हो जाऊं,
सच्ची! बड़ा अच्छा लगता है।
तुझसे बात करते करते वक़्त का इस कदर बीत जाना,
अच्छा लगता है।
हर बात पे मेरा तुझे क्यू-क्यू कह कर के परेशान करना,
अच्छा लगता है।
तेरी उस बेपरवाह-हंसी से भरे चेहरे को निहारना,
अच्छा लगता है।
तेरा मुझपे यूं हक जताना,अच्छा लगता है।
कभी कभी मुझे थोड़ा सा डांट कर १०-२० बार सॉरी-सॉरी बोलना,
अच्छा लगता है।
ये सब एक सपने-सा है पर अब सच्चा लगता है।
.
.
.
.
.
अभी समझ नहीं आया क्या, कहा ना बस "अच्छा लगता है"🌸
© DIPSI..❤

#writco #Hindi #Love&love #LOVEPOEM #hindipoem #kavita
#Happiness .