...

2 views

जिंदगी हमारी अज़ब
जिंदगी के सफर में जज्बातो की कद्र नही होती,
हम सब कठपुतली है उसकी हाथो की,
यहाँ खुद पर अख्तियार नही होती,
जब जिधर चाहे डोर खींच ले,
किसी का कोई मुकाम नही होता।
कभी खुशी है तो कभी गम हमारे ,चाहने से हर पल एक सा नही होती।
अजब है जिंदगी हमारी, जीते हम है, पर जीने की राह हमारी नही होती, जीने की चाह हमारी नही होती।
© Life is beautiful