.....
तेरा है सब प्रभु मेरा तो कुछ भी नहीं
तू है सब कुछ, कोई औ'कुछ भी नहीं।
फर्क नहीं पड़ा है कुछ तेरे आने से बन्दे
फर्क पड़ेगा तेरे जाने से कुछ भी नहीं ।
मुकद्दर था साथ लाया औ'कुछ भी नहीं
साथ कर्म ही जायेगा औ'कुछ भी नहीं ।
यहीं रह जाता, साथ कुछ भी ना जाता
तेरा मेरा इस दुनिया में है कुछ भी नहीं।
नहीं रही रिश्तों की अहमीयत अब कोई
आगे स्वार्थ के दिखता औ'कुछ भी नहीं।
जमाना तो है बदला पर विचार नहीं बदले
नारी की व्यथा से सरोकार कुछ भी नहीं।
माँ बाप से बढ़ दुनिया में नहीं है कुछ और
माँ की गोद जैसा सुख औ'कुछ भी नहीं।
चार दिन की जिंदगानी फिर मौत है आनी
एक सराय है ये दुनिया औ'कुछ भी नहीं।
पैसा कमाने में इंसान दिन रात रहता जुटा
मौत के आगे पैसा कर पाता कुछ भी नहीं।
शायद ही आये लोगों की सोचों में बदलाव
आसार तो ऐसा नजर आता कुछ भी नहीं।
Harpreet Sharma
तू है सब कुछ, कोई औ'कुछ भी नहीं।
फर्क नहीं पड़ा है कुछ तेरे आने से बन्दे
फर्क पड़ेगा तेरे जाने से कुछ भी नहीं ।
मुकद्दर था साथ लाया औ'कुछ भी नहीं
साथ कर्म ही जायेगा औ'कुछ भी नहीं ।
यहीं रह जाता, साथ कुछ भी ना जाता
तेरा मेरा इस दुनिया में है कुछ भी नहीं।
नहीं रही रिश्तों की अहमीयत अब कोई
आगे स्वार्थ के दिखता औ'कुछ भी नहीं।
जमाना तो है बदला पर विचार नहीं बदले
नारी की व्यथा से सरोकार कुछ भी नहीं।
माँ बाप से बढ़ दुनिया में नहीं है कुछ और
माँ की गोद जैसा सुख औ'कुछ भी नहीं।
चार दिन की जिंदगानी फिर मौत है आनी
एक सराय है ये दुनिया औ'कुछ भी नहीं।
पैसा कमाने में इंसान दिन रात रहता जुटा
मौत के आगे पैसा कर पाता कुछ भी नहीं।
शायद ही आये लोगों की सोचों में बदलाव
आसार तो ऐसा नजर आता कुछ भी नहीं।
Harpreet Sharma