...

4 views

छठवीं कक्षा की कविता
एक छोटी से ख्वाहिश है मेरी
एक छोटा सा घर होगा मेरा
अकेले सुंदर जगह पर पड़ा
रहूंगी मैं उसमे, मेरे मां-पाप भी होंगे
बचपन की यादो को उसमे सजाउंगी
लोग भी पुछे, कैसा घर होगा तेरा
घर ऐसा जिसमे सूबा शाम हो सवेरा
बचपन की याद होगी उसमे,
वो बगीचा, क्रिकेट का स्थान
वो गुड्डे गुड़ियों का स्थान वो झूलो का जहान
एक छोटी ख्वाहिश है मेरी
एक छोटा सा घर होगा मेरा

© shagufta