...

2 views

होली... है...
तरह तरह के रंगों से, ये माहौल हुआ रंगीन
होली हुड़दंग की मस्ती में सभी हुए हैं लीन...

सभी हुए हैं लीन, भाई क्या कहना रंग का
सब रंग बिरंगे दिखते क्या ये असर भंग का...

असर भंग का हुआ झूमें सब नर और नारी
चहूं ओर मची है धूम, है धूम होरी की भारी...

धूम होरी की भारी रंगे सब अपने ही रंग से
सब मिल खुशी मनाऐं, रहें मलंग- मलंग से...

रहें मलंग मलंग से हो सबको मुबारक होली
भई प्यार से गले लगाओ बैर को मारो गोली...
© Naveen Saraswat